नोएडा, जुलाई 20 -- नोएडा में रेलवे लाइन पार करते हुए दो लोगों के मौत हो जाने की खबर सामने आई है। घटना दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर कोतवाली दादरी क्षेत्र के रिठौरी गांव के पास की है। यहां एक युवक और युवती रेलवे लाइन को पार कर रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए और काल के गाल में समा गए। युवक-युवती के मरने की खबर पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दादरी कोतवाली क्षेत्र के रिठौरी गांव में मौसीन परिवार के साथ रहते हैं। गांव की ही मुस्कान भी अपने मायके रिठौरी गांव में आई हुई थी। मुस्कान की ससुराल मथुरा के पास है। रविवार दोपहर एक ट्रेन अलीगढ़ की तरफ जा रही थी। मौसीन व मुस्कान गांव के पास ही रेलवे लाइन को पैदल पार कर रहे थे। रेलवे लाइन पार करते समय दोनों...