ग्रेटर नोएडा, जून 18 -- ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सोमवार देर रात तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक सेफ्टी रेलिंग को तोड़कर निर्माणाधीन अंडरपास में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार युवक-युवती की मौत हो गई। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।स्पोर्ट्स बाइक से जा रहे थे बिसरख कोतवाली पुलिस के मुताबिक 28 वर्षीय अंकुर सिंह पंचशील ग्रीन्स दो सोसाइटी में रहता था। उसकी महिला मित्र 25 वर्षीय कशिश गौर सिटी के 14जी एवेन्यू में रहती थी। दोनों अलग-अलग कंपनी में नौकरी करते थे। दोनों सोमवार की रात करीब 1:30 बजे स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर चार मूर्ति की तरफ आ रहे थे। तेज रफ्तार बाइक चार मूर्ति गोल चक्कर पर निर्माणाधीन अंडरपास पर लगी लोहे की सेफ्टी रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गई, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। बिसरख पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरो...