नोएडा, जनवरी 28 -- नोएडा में सेक्टर-150 में जिस जगह इंजीनियर युवराज मेहता की गड्ढे में डूबकर मौत हुई, उससे मिलते-जुलते 65 और खतरनाक स्थान नोएडा प्राधिकरण के सर्वेक्षण में मिले हैं। इनमें से 15 स्थान प्राधिकरण की जमीन पर हैं, जबकि बाकी बिल्डर की जमीन पर है।गड्ढे- बेसमेंट खुदवाकर खुले छोड़े बिल्डरों ने गहरे गड्ढे या बेसमेंट खुदवाकर उनको खुला छोड़ रखा है। इन जगह कभी भी हादसा हो सकता है। नोएडा प्राधिकरण अपने क्षेत्र के स्थानों पर एक सप्ताह में सुधार करवा देगा। बिल्डर को 15 दिन का समय दिया जाएगा। अगर बिल्डर काम नहीं कराता है तो प्राधिकरण अपने खर्च से काम कराएगा। इंजीनियर की मौत के बाद नोएडा प्राधिकरण ने सर्वेक्षण कराया था। सर्वेक्षण की रिपोर्ट मंगलवार को आई। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सर्वेक्षण में जो स्थान सामने आए हैं, उनमें पानी या...