नोएडा। हिन्दुस्तान, फरवरी 13 -- नोएडा प्राधिकरण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से सटे सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर पर ट्रैफिक की राह आसान करने के लिए योजना तैयार कर रहा है। इसके तहत एक्सप्रेसवे और मॉडल टाउन गोलचक्कर पर एफओबी बनाया जाना प्रस्तावित है। गोलचक्कर पर बनने वाले एफओबी को तीन दिशाओं में जोड़ते हुए बनाया जाएगा। इसके लिए करीब एक महीने में टेंडर जारी करने की तैयारी है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अभी मॉडल टाउन गोलचक्कर से कुछ दूरी पर खोड़ा कॉलोनी की तरफ एक एफओबी बना हुआ है। यह एफओबी गोलचक्कर से थोड़ा दूर होने की वजह से लोग इसका कम इस्तेमाल करते हैं। इसकी वजह यह है कि दूर स्थानों से आने-जाने वाली बसें गोलचक्कर के पास ही आमने-सामने सवारियों को उतारती हैं। ऐसे में लोग अधिक संख्या में गोलचक्कर के सामने से ही सड़क पार करते हैं। इसको देखते अब एक्...