ग्रेटर नोएडा, जून 9 -- पूर्वांचल हाइट्स सोसाइटी में एक मामूली कार टक्कर ने ऐसा तूफान मचाया कि दो महिला गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। यह हंगामा इतना बढ़ा कि सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया, जिसने सबका ध्यान खींच लिया। इस झगड़े में दादरी से भाजपा विधायक की बेटी का नाम भी सामने आया है, जिसने मामले को और सनसनीखेज बना दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।क्या था पूरा माजरा? सूरजपुर कोतवाली पुलिस के अनुसार, सोसाइटी की रहने वाली जयश्री ने बताया कि शनिवार को वह सोसाइटी के बाहर बाजार गई थीं। वहां उनकी कार पीछे हटाते समय रेखा नाम की एक अन्य महिला की कार से हल्की सी टच हो गई। बस, यहीं से कहानी ने ड्रामेटिक मोड़ लिया। दोनों महिलाएं सोसाइटी लौटीं, लेकिन गुस्सा ठंडा होने के बजाय और भड़क गया। रेखा अपनी तीन सहे...