बदायूं, फरवरी 3 -- नोएडा में मजदूर करने वाले एक युवक की उसके साथियों ने मारपीट कर हत्या कर दी। मजदूर के घर वाले उसके शव को नोएडा से बदायूं लेकर पहुंचे जहां उन्होंने दातागंज कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के पर युवक के शव को पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की लीवर पटने और शरीर पर चोटे के निशान पाए गए हैं। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दातागंज कोतवाली के बराही सहौरा गांव के रहने वाले रामपाल 30 वर्ष पुत्र मोती लाल पिछले कई सालों से नोएडा के 154 सेक्टर में झुग्गी रहकर कुछ लोगों के साथ शटरिंग का काम करते थे। परिवार के लोगों ने बताया कि शनिवार सुबह जब रामपाल को फोन किया तो उससे बात नहीं हो पाई। तब साथ के कुछ लोग जब रामपाल की झुग्गी में पहुंचे तो वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। रामपाल की साधार...