नई दिल्ली, अगस्त 29 -- दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में झमाझम बारिश के आसार हैं। शुक्रवार को सुबह नोएडा में भारी बारिश के बाद मौसम बदल गया। मौसम विभाग ने नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। एक दिन पहले गुरुवार को दिनभर निकली धूप की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।जोरदार बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने शुक्रवार को गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम या जोरदार बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्य...