नोएडा। हिन्दुस्तान, जनवरी 30 -- नोएडा में दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) रोड पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड के काम की रफ्तार धीमी पड़ गई। ऐसे में मार्च के अंत तक काम पूरा होना मुश्किल है। काम की रफ्तार के हिसाब से मई-जून तक इसका काम पूरा होने के आसार हैं। यह परियोजना पहले से ही करीब तीन साल देरी से चल रही है। बरौला, भंगेल और सलारपुर में जाम खत्म करने के लिए इस एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जा रहा है। यह एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 अगाहपुर से फेज-टू के गंदे नाले के पास तक बन रहा है। इसका काम जून 2020 में शुरू किया गया था। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड रोड का करीब 87 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। यह भी पढ़ें- दादरी-सूरजपुर-छलेरा रोड का जाम खत्म करने को तिलपता में बनेगा बाईपास, ये है रूट नवंबर महीने में सेक्टर-49 चौराहे पर ट्रैक को...