नोएडा, मई 15 -- नोएडा के सेक्टर-128 में बाइक सवार युवक ने पुलिस के बैरियर को लात मारकर रास्ता बनाया। इसका वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया। यातायात पुलिस ने बाइक का 40,500 रुपये का चालान कर सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मंगलवार को 24 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो सेक्टर-128 की तरफ जाने वाले टी-प्वाइंट का बताया गया। जाम से निपटने के लिए टी-प्वाइंट के कट पर सीमेंट और लोहे के बैरियर रखे हैं। वीडियो में शर्ट पहने एक युवक पैदल ही बैरियर की ओर जाते हुए दिखाई दे रहा है। सीमेंट के बैरियर के निकट रखे लोहे के बैरियर को युवक कई बार लात मारकर कुछ दूर खिसकाता है। इसके बाद वह सड़क के बीचोंबीच खड़ी बाइक के पास आता है। बाइक पर दूध की बाल्टी लटकी हैं और एक अन्य युवक भी साथ...