नोएडा, जुलाई 16 -- नोएडा पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में गिरोह के सरगना समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपायुक्त (नोएडा जोन) यमुना प्रसाद ने बुधवार को यह जानकारी दी।कई लैपटॉप और फोम बरामद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन, नौ लैपटॉप चार्जर, नौ हेडफोन, एक इंटरनेट राउटर और अन्य सामान जब्त किए हैं। यमुना प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने 'जेपी कॉसमॉस बिल्डिंग' की 17वीं मंजिल पर छापा मारा। इस कार्रवाई में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ।गिरोह के सरगना और अन्य आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने गिरोह के सरगना मुस्तफा शेख, जो मुंबई का निवासी है और केवल 10वीं पास है, के साथ-साथ चिनेवे, दिनेश पांडेय, सोहिल अजमिल, उम...