नोएडा, जुलाई 10 -- गौतमबुद्ध नगर जिले में गुरुवार से वाहनों की फिटनेस जांच का अभियान चलाया जाएगा। परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम जांच अभियान चलाएगी। इसमें बिना फिटनेस जांच दौड़ते वाहनों को जब्त किया जाएगा। इस बीच ओवरएज हो चुके वाहनों पर भी परिवहन विभाग की ओर से ऐक्शन की तैयारी है। बताया जाता है कि इस महीने करीब 28 हजार वाहनों का पंजीकरण निरस्त किया जाएगा।फिटनेस जांच अनिवार्य परिवहन विभाग के अनुसार वाहनों की फिटनेस जांच अनिवार्य है। विभाग का कहना है कि बिना फिटनेस जांच दौड़ने वाले वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो सकते हैं और उसमें बैठी सवारियों की जान जोखिम में पड़ सकती है।वाहनों के पंजीकरण निरस्त होंगे वहीं परिवहन विभाग के अनुसार, इस माह करीब 28 हजार वाहनों का पंजीकरण निरस्त किए जाने का लक्ष्य है। समय सीमा पूरी करने के कारण इन वाहनों का पंजीकरण निरस...