नोएडा, सितम्बर 20 -- भंगेल एलिवेटेड रोड और सेक्टर-95 में बने नोएडा जंगल ट्रेल पार्क के अक्तूबर में शुरू होने की उम्मीद है। शासन ने नोएडा प्राधिकरण को पत्र भेजकर लोकार्पण और शिलान्यास के लिए परियोजनाओं की सूची मांगी है। ऐसे में इस महीने इन दोनों परियोजनाओं के लोकार्पण की संभावना कम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ करने ग्रेटर नोएडा आएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। उनके 24 सितंबर को ही ग्रेटर नोएडा आने की संभावना है। यह ट्रेड शो 29 सितंबर तक चलेगा। ऐसे में संभावना जताई जा रही थी कि यूपी ट्रेड शो के शुभारंभ के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण की, जो परियोजनाएं तैयार हैं, उनका लोकार्पण किया जा सकता है। शुक्रवार को जिले में आए मुख्यमंत्री और उनके अधिकारियों...