नोएडा। विक्रम शर्मा, फरवरी 17 -- एनसीआर में अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-27 में सस्ते बहुमंजिला फ्लैट बनाने की तैयारी तेज कर दी है। यहां करीब 710 फ्लैट बनाए जाएंगे। प्राधिकरण ने योजना तैयार करने के बाद इसका आवंटन ड्रॉ के माध्यम से करने के लिए शासन से अनुमति मांगी है। नोएडा प्राधिकरण ने अपने कर्मचारियों के लिए सेक्टर-27 के पॉकेट ए में तीन मंजिला 200 फ्लैट बना रखे हैं। इनको बने 35 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है। ऐसे में ये जर्जर हो गए हैं। कुछ समय पहले प्राधिकरण ने निर्णय लिया था कि इनको तोड़कर नए फ्लैट बनाए जाएंगे। यहां करीब 17 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बहुमंजिला फ्लैट बनाए जाएंगे। अनुमान के तौर पर ये करीब 10 मंजिल के बनेंगे। इनकी कीमत अधिक नहीं रखी जाएगी, ताकि आम लोगों को ये उपलब्ध हो सकें।...