लखनऊ, मार्च 3 -- - पीजीआई थाने में आरोपित बिल्डर के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा में प्लॉट दिलाने के नाम पर कृष्णानगर के इंद्रलोक कालोनी में रहने वाले राजेश कुमार से 45 लाख रुपये बिल्डर ने ठग लिए। राजेश कुमार ने पीजीआई थाने में आरोपित बिल्डर आसिफ सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। राजेश के मुताबिक उनके मित्र गुड़गांव के रहने वाले सुमित कुमार के जरिए आसिफ से मुलाकात हुई थी। आसिफ ने बताया था कि वह नोएडा के नगला नारायण सिंह कलौली बांगर में उन्हें जमीन दिलाएंगे। जमीन दिखाने के लिए नोएडा बुलाया। जमीन देखने के बाद 29 अगस्त 2022 में दस्तावेजों पर एग्रीमेंट हुआ। एग्रीमेंट में मुजफ्फरनगर के रहने वाले राजू और कृष्णानगर के मनीष यादव के हस्ताक्षर गवाह के रूप में हुए। 20 लाख रुपये नकद, 10 और 15 लाख रुपये की दो चेक दिए थे। ...