नोएडा। हिन्दुस्तान, जुलाई 15 -- नोएडा में प्रेमी के कमरे पर गई एक विवाहिता की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। वह चोरी छिपे अपने प्रेमी से मिलने आई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला पांंच बच्चों की मां थी। पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, नोएडा फेज 3 थाना क्षेत्र अंतर्गत मामूरा गांव में आज प्रेमी अर्जुन के कमरे पर गई विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच साथ रहने को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि इस विवाद में आरोपी ने महिला को इतना पीटा कि वह मर गई। जांच में पता चला है कि मृतक महिला पांच बच्चों की मां थी, जो अपने पति से छुपकर प्रेमी से मिलने उसके कमरे पर आई थी...