संभल, मई 22 -- नोएडा में पेड़ गिरने से बाइक सवार बहजोई की एक महिला की मौत हो गई। परिजन महिला का शव बहजोई ले आए और बिना कार्रवाई अंतिम संस्कार कर दिया। नगर के मोहल्ला नारायण टोला निवासी सौरभ गुप्ता दिल्ली के साहिबाबाद स्थित बंडर सीमेंट कंपनी में अकाउंट डिपार्टमेंट में काम करते हैं। बुधवार की शाम उनकी पत्नी मीनाक्षी स्कूटी से उसे ऑफिस लेने पहुंची थी। आंधी तूफान के बीच दोनों पति-पत्नी स्कूटी पर सवार होकर गाजियाबाद अपने घर लौट रहे थे। आंधी के चलते रास्ते में स्कूटी पर पेड़ गिर गया और मीनाक्षी घायल हो गई थी। आनन फानन उसे दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर परिजन रात में ही दिल्ली रवाना हो गए थे। गुरुवार की सुबह शव घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा।

हिंदी हिन्दुस्...