नोएडा, अक्टूबर 19 -- पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए बनी एक्स-सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ईसीएचएस) कार्ड का दुरुपयोग कर ठगी करने वाले गैंग का नोएडा की फेज-दो थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्य समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सेंट्रल नोएडा जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने शनिवार को बताया कि सेक्टर-110 स्थित यथार्थ अस्पताल प्रबंधन ने शनिवार को सूचना दी कि उनके अस्पताल में एक मरीज को फर्जी तरीके से ईसीएचएस कार्ड का दुरुपयोग कर भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच के लिए पहुंची तो बड़े गैंग से तार जुड़े होने की जानकारी मिली। अस्पताल में भर्ती मरीज को किसी पूर्व सैनिक के कार्ड के नाम और पते पर भर्ती कराया गया था। इसके बाद पुलिस ने तिकोना पार्क के पास से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान जिला बुलंदशह...