नोएडा। हिन्दुस्तान, अगस्त 22 -- नोएडा में पुश्ता एलिवेटेड रोड के लिए सिंचाई विभाग से जल्द ही अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) मिलने की उम्मीद है। जिले के प्रभारी और प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने इसके लिए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से आग्रह किया है। नोएडा में यमुना पुश्ता रोड पर एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी है। यह एलिवेटेड रोड नोएडा के सेक्टर-94 गोलचक्कर के पास से सेक्टर-150 तक प्रस्तावित है। इसको यमुना पुश्ते के किनारे ले जाकर ग्रेटर नोएडा की तरफ सेक्टर-150 के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। यमुना पुश्ते के किनारे की जमीन सिंचाई विभाग की है और इसके निर्माण से पहले सिंचाई विभाग की एनओसी की आवश्यकता है। सिंचाई विभाग से एनओसी मिलने के बाद ही काम शुरू हो सकेगा। नोएडा प्राधिकर...