नोएडा, नवम्बर 10 -- गौतमबुद्धनगर जिले के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के हिंडन पुल और एफएनजी एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले फ्लाईओवर पर रविवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। एक पिकअप वैन रेलिंग से टकरा कर पलट गई। इससे पिकअप में बैठे 6 लोग पुल से नीचे गिर गए जबकि कई वाहन के नीचे दब गए। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। तीन की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी है। पिकअप में सवार लोग हिंडन नदी में मां काली की मूर्ति विसर्जित कर घर लौट रहे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हिंडन में मूर्ति विसर्जित कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा टेंपो रविवार शाम को एफएनजी लिंक मार्ग स्थित पुल पर पलट गया। हादसे में टेंपो से उछलकर छह लोग 25 फीट नीचे सड़क के किनारे जमीन पर जा गिरे। इनमें से दो लोगों की मौत हो गई जबकि कु...