नोएडा, जून 21 -- गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपराध रोकने में विफल दो थाना प्रभारियों को शुक्रवार रात हटा दिया। उन्होंने बीते दो महीने में अपराधियों के खिलाफ लचर कार्रवाई करने पर छह चौकी प्रभारियों को भी निलंबित कर दिया। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति भी की। कई थाना और चौकी प्रभारियों को काम में सुधार लाने की चेतावनी भी दी। पुलिस कमिश्नर ने शुक्रवार रात दस बजे पुलिस अधिकारियों और सभी थाना प्रभारियों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक की, जिसमें मई और जून में अपराध नियंत्रण की समीक्षा की गई। इस दौरान पाया गया कि कुछ थानों द्वारा लगातार अपराधों पर नियंत्रण करने में लापरवाही बरती जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने समीक्षा बैठक के दौरान पाया कि दो माह में कुछ चौकी और थाना प्रभारी द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर लचर कार्य प्र...