नोएडा, मई 5 -- नोएडा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 साल के नाबालिग का शव उसके पड़ोसी के घर पर फंदे से लटका मिला। घटना रविवार की है। बताया जा रहा है कि लड़के ने पड़ोसी के घर जाकर आत्महत्या की है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि लड़के के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है और पुलिस को यह भी बताया कि दो दिन पहले ही लड़के का कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। सेक्टर-113 के थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सोरखा पुस्ता कॉलोनी क्षेत्र में स्थित विष्णु नगर कॉलोनी में रहने वाले तोताराम के पुत्र राघव ने रविवार को अपने पड़ोसी के मकान में पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने ब...