नई दिल्ली, जनवरी 3 -- उत्तर प्रदेश की नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर की रात को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान सड़क पर हुंड़दंग मचाने वाले छह लोगों को कड़ा सबक सिखाया है और उनका 67,000 रुपए का ई-चालान काट दिया है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई भारतीय मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के तहत की गई है। आरोप है कि एक आल्टो कार में सवार ये छह लोग उस वक्त नशे में धुत थे, और जश्न मनाने के दौरान ना केवल वे कार की छत पर चढ़ गए, बल्कि चलती कार पर डांस भी करने लगे। इस दौरान उनमें से कई लोगों ने अपना शर्ट भी निकाल दिया था। ऐसे में लोगों ने उनका हुड़दंग मचाने का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसी दौरान कई लोगों ने इन वीडियो को शेयर करते हुए यूपी पुलिस से भी शिकायत की थी, जिसके बाद संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस ने इनके खिलाफ तगड...