नोएडा, नवम्बर 25 -- नोएडा सेक्टर-49 थानाक्षेत्र स्थित नवनिर्मित भंगेल एलिवेटेड रोड से एक युवक रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया। राहगीरों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। युवक मानसिक रूप से परेशान था और हाल ही में नौकरी भी छोड़ दी थी। एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि दीपू कुमार मंडल मूलरूप से बिहार का रहने वाला था। वर्तमान में वह दक्षिणी दिल्ली के जोरबाग में परिवार के साथ रहता था। छह महीने पहले तक वह एक सोसाइटी में सिक्योरिटी का काम करता था। मानसिक रूप से परेशान रहने के कारण उसने कुछ महीने पहले नौकरी छोड़ दी थी। परिजन उसका एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे थे। रविवार सुबह 8 बजे के करीब परिजन दीपू को डॉक्टर के पास ले जाने के लिए दिल्ली से निकले। रास्ते में वह अ...