नोएडा, जून 30 -- पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए नोएडा को 8 डबल डेकर इलेक्ट्रॉनिक बसें मिलेंगी। जुलाई के मध्य में इन बसों का ट्रायल रन शुरू करने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि ये बसें बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच चलेंगी। 8 बसों में से 4 बसें बॉटेनिकल गार्डन और परी चौक के बीच चलेंगी, जबकि बाकी 4 ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चलेंगी। अधिकारियों ने बताया कि इन बसों के रूट और स्टॉप पर अभी विचार किया जा रहा है। इस संबंध में जल्द ही घोषणा होने की उम्मीद है। जुलाई में इ बसं के ट्रायल रन शुरू होने की उम्मीद है। पहले बसों को सड़क मार्ग से नोएडा लाने की योजना थी। लेकिन, मार्ग पर चार्जिंग की सुविधा नहीं होने के कारण उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अब इन्हें रेल मार्ग से लाने का निर्णय लिया है। गौतम बुद्ध नगर के क्षेत...