वार्ता, अक्टूबर 27 -- दिल्ली एनसीआर के नोएडा से देर रात ठेला लगाने वालों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। घटना नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र स्थित सलारपुर गांव की है। यहां रात रविवार को बाजारों में ठेला पटरी की दुकानदारी करने वाले दो युवकों के बीच ठेला लगाने हटाने को लेकर कहासुनी हो गई जिसपर गहमा गहमी बढ़ने पर दो युवकों के बीच हाथापाई शुरू हो गयी। कहासुनी ने खूनी रुख अख्तियार कर लिया और एक दुकानदार की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कहासुनी के दौरान सब्जी बेचने वाले ठेले पर रखे सब्जी काटने वाले चाकू से आरोपी युवक ने दूसरे युवक पर लगातार तीन से चार बार हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके पश्चात मौके पर हलचल व अफरा तफरी का माहौल बन वहीं हत्या की खबर इलाके में तेजी से फैल गई। घटनास्थल पर भीड़ एकत्रित होने लगी, जहां मौके पर मौजूद स...