नोएडा, फरवरी 7 -- नोएडा के गार्डेन गैलेरिया मॉल इलाके में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दौरान एक कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए पैदल जा रहे पांच लोगों को टक्कर मार दी। जिससे कि सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ितों को इलाज के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन स्टूडेंट्स भी हैं। इस मामले में सेक्टर-39 थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक यह हादसा गुरुवार रात करीब एक बजे गार्डन गैलेरिया मॉल के पास स्थित सड़क पर हुआ। जब वहां से पांच लोग पैदल निकल रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रही एक तेज रफ्तार कार ने इन सभी लोगों को टक्कर मार दी। ठोकर मारने के बाद भी आरोपी कार चालक ने कार नहीं रोकी और वाहन लेकर फरार हो गया। घायलों की जानकारी देते हुए से...