नोएडा, जनवरी 22 -- नोएडा के सेक्टर-71 में सोमवार रात चार युवकों ने ढाबा मालिक को पहले उसके बेटे के सामने पीटा, फिर उस पर कार चढ़ाने का प्रयास किया तो वह बोनट पर चढ़ गया। आरोपियों ने करीब डेढ़ किलोमीटर तक कार दौड़ाने के बाद उसे छोड़ा और भाग गए। फेज-3 थाने की पुलिस ने बुधवार को चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।सोसाइटी के लोग ही कर रहे थे परेशान सेक्टर-71 स्थित जनता फ्लैट निवासी अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि पिता राम दयाल मूलरूप से बस्ती जिले के रहने वाले हैं। पिछले कई वर्षों से नोएडा में परिवार समेत रहते हैं। वह सोसाइटी के निकट ही वेंडिंग जोन में ढाबा चलाते हैं। पिछले कुछ समय से उन्हें सोसाइटी में रहने वाले शिव राज गौर, सत्य प्रकाश तिवारी, दिनेश गौर और अंकुर मिश्रा परेशान करते हैं। वह ढाबा लगाने का विरोध करते हैं।ढाबा बंद करने के लिए डाल ...