नोएडा, सितम्बर 18 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। शहर में डेंगू के लिए आठ स्थानों संवेदनशील (हॉट स्पॉट) को चिह्नित किया गया। इन सभी स्थानों पर पांच से अधिक डेंगू मरीज मिले हैं। यहां लार्वा खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्राधिकरण के साथ मिलकर काम करेगा। सेक्टर-22, होशियारपुर, हरौला, बरौला, भंगेल, सालारपुर, सदरपुर और मामूरा में डेंगू के पांच से अधिक मरीज मिले हैं। एक-दो स्थान पर मरीजों की संख्या 10 तक पहुंच गई है। अलग-अलग स्थानों पर मरीजों की संख्या की रिपोर्ट के आधार पर ये हॉट स्पॉट निर्धारित किए गए हैं। इन स्थानों पर एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव, फॉगिंग सहित घरों के अंदर भी दवाओं का छिड़काव किया जाएगा। इसके लिए विशेष अभियान चलेगा। स्वास्थ्य विभाग ने इन स्थानों पर अभियान के लिए मदद मांगी है। वहीं, प्राधिकरण अपने स्तर से पूरे शहर में एंटी ला...