नोएडा, मई 15 -- शहर में खतरनाक तरीके से अवैध जुगाड़ वाहनों को दौड़ा रहे चालकों को नियमों की परवाह नहीं है। वह क्षमता से अधिक सामान ढोते हैं और प्रदूषण फैलाने के लिए भी जिम्मेदार हैं। बुधवार को शहर में कई जुगाड़ वाहन दुर्घटना को दावत देते नजर आए। सेक्टर-33 में दोपहर एक बजे मुख्य सड़क पर दौड़ते जुगाड़ वाहन में लदा लोहा बाहर तक निकला हुआ था। इससे हादसे की संभावना बनी हुई थी। इसके बावजूद चालक जुगाड़ वाहन सरपट दौड़ा रहा था। इसी सड़क पर एक और जुगाड़ वाहन में लोहे की सीढ़ी लदी हुई थी। यह सीढ़ी बाहर तक निकली हुई थी। इनसे कोई भी व्यक्ति चोटिल हो सकता था। एक अन्य जुगाड़ वाहन धुआं उड़ाता दौड़ता नजर आया। जानकारों के अनुसार ये वाहन बिना पंजीकरण के चलते हैं। इनके उत्सर्जन मानकों का पालन नहीं किया जाता है, जिससे वायु प्रदूषण बढ़ता है। सेक्टर 12 में मेट्...