नोएडा, अगस्त 2 -- नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-100 वोडा महादेव मंदिर के पास सरकारी जमीन पर बनी 50 से अधिक झुग्गियों और कुछ दुकानें शुक्रवार को ढहा दी। अब इस जमीन पर सड़क बनाई जाएगी। यहां पर करीब 65 मीटर की सड़क जमीन न मिलने के चलते अधूरी है।सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था केस इस सड़क से लोग सेक्टर-49 कोतवाली चौराहे से सीधे सेक्टर-99 की तरफ जा सकेंगे। उनका करीब दो किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर बचेगा। सेक्टर-104 सड़क पर वाहनों का दबाव भी कम होगा। इस जमीन के मामले में नोएडा प्राधिकरण और किसान के बीच उच्चतम न्यायालय में केस चल रहा था। करीब 30 साल से यहां पर कब्जा था। करीब छह महीने पहले प्राधिकरण ने इस केस को जीत लिया था। इसके बावजूद किसान ने झुग्गियां और कुछ दुकानें बना रखीं थीं, जिससे किराया वसूला जा रहा था।नोएडा अथॉरिटी ने की कार्रवाई इस मामले में नो...