नोएडा, दिसम्बर 11 -- नोएडा। विशेष संवाददाता एप्पल ने उत्तर प्रदेश में अपना पहला रिटेल स्टोर नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में खोला। यह कंपनी का देश में पांचवां स्टोर है। गुरुवार को इसकी विधिवत शुरूआत हुई। पहले दिन बड़ी संख्या में लोग स्टोर में पहुंचे । मॉल ऑफ इंडिया में दोपहर में इस स्टोर की शुरुआत हुई। यहां पर कंपनी के कर्मियों ने तालियां बजाकर लोगों का स्वागत किया। उन्हें कंपनी के उत्पादों की जानकारी दी। इस स्टोर में एप्पल के सभी प्रोडक्ट के साथ ही इसके लेटेस्ट डिवाइस और एक्सपर्ट हेल्प का अनुभव एक ही छत के नीचे मिलेगा। नए स्टोर में कदम रखते ही ग्राहकों को कंपनी के सभी उत्पाद देखने को मिलेंगे। लेटेस्ट आईफोन 17 सीरीज, एप्पल वॉच सीरिज 11, अल्ट्रा, मैक बुक प्रो, आईपैड प्रो आदि देख सकेंगे। यहां आने वाले ग्राहक मुफ्त वर्कशॉप्स में हिस्सा ले स...