नोएडा, अक्टूबर 22 -- करीब तीन सप्ताह से शहर में चल रहा पानी का संकट दो दिन बाद खत्म हो जाएगा। मंगलवार शाम हरिद्वार से गंगनहर में पानी छोड़ दिया गया। बुधवार शाम तक गाजियाबाद पानी पहुंच जाएगा। इसके बाद गुरुवार व शुक्रवार को नोएडा में पानी को स्टोर किया जाएगा। रविवार से शहर में पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति होने की उम्मीद है। गंगनहर की सफाई के चलते दशहरे के दिन से गंगाजल बंद कर दिया गया था। इससे नोएडा में गंगाजल की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई थी जिससे पानी का संकट पैदा हो गया। नोएडा में 100 क्यूसेक यानि 240 एमएलडी-मिलियन लीटर प्रति दिन- गंगाजल की सप्लाई होती है जबकि नोएडा में पानी की मांग 450 एमएलडी से अधिक है। अधिकारियों ने बताया कि 240 एमएलडी गंगाजल के अलावा बाकी पानी की मांग 110 एमएलडी नलकूप और 100 एमएलडी रैनीवेल के जरिए पूरी की जाती ...