नोएडा, दिसम्बर 18 -- ऑफिस से घर जाने के लिए कैब बुक करने वाली युवती का चालक ने अपहरण करने का प्रयास किया। उसका मोबाइल फोन छीनने की भी कोशिश की। युवती ने चलती कार से कूदकर जान बचाई। पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर मंगलवार शाम केस दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। युवती गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के एक गांव में रहती है।ऐप से बुक की थी कैब युवती के भाई तरुण गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन नोएडा के सेक्टर-68 स्थित निजी कंपनी में नौकरी करती है। वह रोजाना कैब से घर वापस लौटती है। बहन ने 30 नवंबर की रात लगभग 11:40 बजे ऑफिस से घर जाने के लिए ऐप से कैब बुक की। कुछ देर बाद यूपी नंबर की कैब कंपनी के गेट पर आई। वह उसमें बैठ गई।नहीं मानी महिला की बात आरोप है कि कुछ दूर चलने पर चालक ने निर्धारित रूट बदल दिया। चालक सेक्टर-62 स्थि...