नोएडा, दिसम्बर 29 -- नोएडा के सेक्टर-142 कोतवाली क्षेत्र में युवती का हाथ-पैर बांधकर शव को बैग में बंदकर कूड़े में फेंक दिया गया। युवती की हत्या करने के बाद चेहरा जला दिया गया है। मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस की चार टीमें विभिन्न बिंदुओं पर जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार की दोपहर सेक्टर-145 स्थित डंपिंग यार्ड में कूड़ा बीनने के लिए पहुंची कुछ महिलाओं और बच्चों को काले रंग का बैग पड़ा मिला। उन्होंने बैग को खोला तो अंदर शव देकर डर गए। मामले की सूचना पुलिस को दी। फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए साक्ष्य जुटाए। जांच के बाद पुलिस ने युवती की उम्र लगभग 22 से 25 साल के बीच बताई है। हालांकि, अभी युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शिनाख्त के लिए आसपास के सभी थानों और जिलों से संपर्क किय...