नोएडा, जून 22 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में कुलपतियों का दो दिवसीय सम्मेलन आज से (सोमवार) शुरू होगा। सम्मेलन में भारत समेत 19 देशों के विश्वविद्यालय के कुलपति भी हिस्सा लेंगे। इसमें उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शिरकत करेंगी। इस संबंध में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (एआईयू) के अध्यक्ष विनय कुमार पाठक ने बताया कि सोमवार को एआईयूी के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं, इस मौके पर सेक्टर-125 एमिटी विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें 19 विदेशी समेत 1086 विश्वविद्यालयों के कुलपति एकत्रित होंगे, जो उच्च शिक्षा का भविष्य डिजिटलाइजेशन, नीतिगत सुधारों और समावेशिता पर ध्यान केंद्रित करेंगे...