नोएडा, मई 8 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की सुबह चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। उन्होंने एक वर्ष पहले नोएडा से कार लूटी थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई कार के कुछ पार्ट्स बरामद किए। सूरजपुर कोतवाली पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों की पहचान मनीष और लक्की कसाना निवासी ग्राम भूपखेड़ी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद, मनीत उर्फ मन्नी निवासी ग्राम अटाई मुरादपुर ग्रेटर नोएडा और शोएब कुरेशी निवासी शिवदयालपुरा जिला हापुड़ के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2024 में नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र से एक कार लूटी थी। उन्होंने इस कार को कटवा कर अलग-अलग पार्ट्स करके बेच दिया था। एक साल पहले जुलाई के माह में अपने साथी बिट्टू, गोलू उर्फ रवि जाटव और नवीन के साथ मिलकर योजना बद्ध तरीके ...