नोएडा, दिसम्बर 9 -- उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की एक कंपनी ने 27.50 लाख रुपये में 0001 वाहन नंबर खरीदा है। कंपनी ने यह रकम जमा भी करा दी है। परिवहन विभाग के अनुसार पहली बार किसी आकर्षक नंबर के लिए इतनी अधिक राशि वाहन मालिक की ओर से जमा कराई गई है। परिवहन विभाग के मुताबिक, निजी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन यूपी16 एफएच के आकर्षक रजिस्ट्रेशन नंबरों की ऑनलाइन नीलामी में एक नंबर प्राप्त किया गया है। यह नंबर मर्सिडीज कार के लिए खरीदा गया है। विभाग के अनुसार दवा कंपनी एम/एस अविओरियन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नंबर खरीदा गया है। कंपनी ने 33333 बतौर धरोहर राशि जमा कराकर ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया में हिस्सा लिया था। कंपनी ने अब तक की सर्वाधिक बोली 27.50 लाख रुपये लगाई। सर्वाधिक बोली होने के कारण कंपनी को नंबर आवंटित करते हुए 2716667 रुपये जमा करान...