नोएडा, अगस्त 29 -- नोएडा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां ऑनलाइन मंगवाए गए खाने के अंदर शख्स को प्लास्टिक का एक गल्व भी मिला। खाना ऑनलाइन भोजन उपलब्ध करने वाली नामी कंपनी जोमैटो के जरिए एक रेस्टोरेंट से मंगवाया गया था। शख्स ने रेस्टोरेंट से सैंडविटच ऑर्डर किया था। उसने सोशल मीडिया पर जोमैटो को टैग करते हुए घटना की शिकायत भी की है और कार्रवाई की मांग की है। कंपनी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। सेक्टर-45 में रहने वाले सतीश सरावगी पेशे से सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने 26 अगस्त को ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप से सैंडविच ऑर्डर किया। जब उन्होंने सैंडविच को देखा तो सैंडविच के भीतर प्लास्टिक का ग्लव था। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए पोस्ट में शिकायतकर्ता ने कहा कि यह स्वच्छता से जुड़ा मामला है औ...