नोएडा, सितम्बर 9 -- नोएडा के गढ़ी चौखंडी निवासी छह वर्षीय बच्चे की मां को प्रेमजाल में फंसाकर जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया। युवक ने महिला से निकाह कर उसका नाम भी बदल दिया। फेज-3 थाने की पुलिस ने चेन्नई से महिला को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक गढ़ी चौखंडी निवासी महिला ने पिछले माह उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी। उन्होंने कहा था कि तीन अगस्त को उनके घर पर राजा मियां उर्फ एहसान हुसैन और जहीर बाबू आए। वह उनकी बेटी को उसके घर से ले गए। आरोपियों ने उसकी बेटी प्रिया शर्मा को बंधक बना रखा है। उच्च न्यायालय ने फेज-3 थाने की पुलिस को निर्देश दिए किए महिला को बरामद करके आठ सितंबर को न्यायालय में पेश करे। उच्च न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने महिला प्रिया शर्मा को चेन्नई से बराम...