नोएडा, मार्च 3 -- नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक शॉर्ट एनकाउंटर के बाद पुलिस ने कार चोर गिरोह के 6 मेंबर को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तीन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और अवैध हथियार मिले हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की 7 कारें भी बरामद की हैं। गौतम बुद्ध नगर जिले में एक वाहन चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि उनके कब्जे से चोरी की सात कारें बरामद की गई हैं। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राम बदन सिंह ने बताया कि रविवार देर रात सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक कार आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने एक कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार में सवार लोगों ने कार रोकने के बजाय पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। प...