नोएडा, अक्टूबर 19 -- नोएडा प्राधिकरण ने सार्वजनिक सूचना के जरिये लोगों से सलारपुर, भंगेल और हाजीपुर गांव की जमीन के 46 खसरा नंबरों पर संपत्ति खरीदने से बचने की अपील की है। प्राधिकरण ने इन सभी खसरा नंबरों की लिस्ट जारी करने के साथ ही संपत्ति की खरीद-फरोख्त न करने के लिए लोगों को आगाह किया है। प्राधिकरण के वर्क सर्किल-8 ने खसरा नंबरों की सूची जारी की। अधिकारियों ने बताया कि संबंधित खसरा नंबर की जमीन पर अवैध रूप से निर्माणाधीन फ्लैट, दुकानें, ऑफिस स्पेस की खरीद-फरोख्त न करें। इससे आम लोगों को कोई वित्तीय नुकसान हो सकता है। अगर कोई संपत्ति खरीदता है तो वह उसके लिए स्वयं जिम्मेदार होगा। यह भी पढ़ें- नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच कब तक बनेगा नया लिंक रोड? इन सेक्टरों का सफर होगा आसान अधिकारियों ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर कुछ भू...