नोएडा। हिन्दुस्तान, अप्रैल 14 -- आज आप अगर नोएडा से सेक्टर-95 स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल के सामने से होते हुए दिल्ली आ-जा रहे हैं तो इस रास्ते का प्रयोग करने से बचें। वैकल्पिक रास्तों से जाएंगे तो अच्छा रहेगा। वरना जाम में फंस सकते हैं। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर आज दलित प्रेरणा स्थल में अधिक संख्या में लोग आएंगे जिसकी वजह से जाम लग सकता है। जाम लगते ही ट्रैफिक पुलिस डायवर्जन व्यवस्था लागू कर देगी। राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर सोमवार को जनसभा, शोभा यात्रा सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि दलित प्रेरणा स्थल के सामने वाहनों का दबाव बढ़ते ही ग्रेटर नोएडा परी चौक से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों...