नोएडा। हिन्दुस्तान, अगस्त 5 -- नोएडा के सलारपुर में अवैध इमारत बनाने वाले 39 अतिक्रमणकारियों को भूमाफिया घोषित किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र लिख दिया है। इन अतिक्रमण करने वालों में बिल्डर कंपनियों के प्रतिनिधि से लेकर कॉलोनाइजर तक शामिल हैं। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सलारपुर खादर में 24 खसरा नंबरों पर लोगों ने अवैध इमारत बना ली है। निर्माण होते समय प्राधिकरण की टीम ने इनको रुकवाने का प्रयास किया था, लेकिन काम जारी रहा। इसके बाद नोटिस देकर इमारत नहीं बनाने के लिए कहा। इसके बावजूद निर्माण कर दिया। ऐसे में पिछले महीने प्राधिकरण ने संबंधित सभी इमारतों पर नोटिस चस्पा करते हुए 15 दिन के अंदर इनको स्वयं ध्वस्त करने के निर्देश संबंधित इमारत के मालिकों को दिए थे, लेकिन अब तक किसी ने इमारत को नहीं तोड़...