नोएडा, दिसम्बर 9 -- अवैध निर्माण को लेकर नोएडा प्राधिकरण अलग-अलग स्तर पर डेटा तैयार कर रहा है, जिसे ऑनलाइन किया जाएगा। आने वाले समय में जो भूमाफिया घोषित होंगे, उनके नाम भी प्राधिकरण की वेबसाइट पर सार्वजनिक किए जाएंगे। अधिकारियों का दावा है कि डेटा ऑनलाइन होने से लोग ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान समय में अवैध निर्माण की स्थिति को लेकर एक डेटा तैयार किया जाएगा। इसमें वर्तमान समय में हो रखे अवैध निर्माण स्थिति, कौन सा खसरा नंबर है, जमीन पर हो रखे निर्माण की फोटो, कितना निर्माण हो चुका है। संबंधित जमीन का प्राधिकरण में लैंड यूज क्या है। दूसरा डेटा अवैध निर्माण ध्वस्त करने से संबंधित रहेगा। यहां चेतावनी बोर्ड लगाए जा रहे हैं, जिसमें स्पष्ट लिखा है कि ये जमीन प्राधिकरण की है। इन दोनों तरह क...