नोएडा, मई 21 -- नोएडा प्राधिकरण ने अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ इन दिनों अभियान चला रखा है। बीते एक सप्ताह करीब 150 इमारतों पर 'यह इमारत अवैध है' लिखा जा चुका है। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान जारी रहेगा। हालांकि कई जगह भूमाफियाओं ने इमारतों में लिखे शब्दों को पुतवा दिया है। शहर में नोएडा प्राधिकरण की सरकारी जमीन पर अवैध इमारतें खड़ी हो गई हैं। अंदेशा है कि 1500 से 2000 इमारतें अवैध रूप से बन चुकी हैं। अब प्राधिकरण इन इमारतों को गिराने की तैयारी में है। इससे पहले संबंधित इमारतों में अवैध होना लिखवाना शुरू किया गया है। प्राधिकरण ने इमारतों पर लिखवाने का अभियान एक सप्ताह पहले शुरू किया था। इसके अलावा प्राधिकरण ने ग्राम वार अवैध अतिक्रमण का डाटा बनाना शुरू कर दिया है। इसकी अलग से खसरा नंबर के हिसाब से बुकलेट तैयार की जाएगी। नोएडा प...