नोएडा, सितम्बर 15 -- स्वास्थ्य विभाग गौतमबुद्धनगर जिले के अल्ट्रासाउंड सेंटर्स की निगरानी के लिए मुखबिर रखेगा। स्वास्थ्य विभाग ने नोएडा सेक्टर-37 में प्रसव पूर्व भ्रूण लिंग जांच के खुलासे के बाद यह निर्णय लिया है। सूचना पक्की होने पर मुखबिरों को निर्धारित इनाम भी दिया जाएगा। सेक्टर-37 स्थित डॉ. राजश्री जसूजा क्लीनिक में लिंग परीक्षण जांच के मामले में नोएडा पुलिस ने शनिवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। सेक्टर-39 थाना पुलिस ने हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज किया था। इस मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग जिले के कई स्थानों पर मुखबिर रखेगा। इनकी पहचान गोपनीय रहेगी। अल्ट्रासाउंड केंद्रों में प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण समेत अन्य अवैध कार्य होने की स्थिति में ये स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देंगे, जिससे स्वास्थ्य विभ...