नोएडा, जनवरी 28 -- नोएडा पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के खिलाफ लूट और चोरी के एक दर्जन मामले दर्ज हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान अजूबा नाम का एक बदमाश घायल भी हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह ने बताया कि, 'सोमवार रात को पुलिस टीम सेक्टर 56 टी-पॉइंट पर जांच कर रही थी, तभी उन्हें मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध शख्स आते हुए दिखाई दिए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे नहीं रुके।' इसके बाद पुलिस ने उन बदमाशों का पीछा किया और खुद को घिरा हुए देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की और उनकी ओर से चलाई गई गोली एक अपराधी विजय सिंह उर्फ ​​अजूबा (32) के प...