नोएडा, जुलाई 9 -- नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बुधवार को सेक्टर-54 वेटलैंड में -एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 3 लाख 54 हजार पेड़-पौधे लगाए गए। बुधवार को सेक्टर-54 में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत राज्य मंत्री सोमेंद तोमर, प्रमुख सचिव सांस्कृतिक एवं पर्यटन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए जिले के नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम सहित अन्य लोगों की तरफ से पेड़-पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा, जिलाधिकारी मनीष वर्मा, नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री एवं वंदना त्रिपाठी, भाजपा के महानगरध्यक्ष महेश चौहान, प्राधिकरण के डीजीएम विजय रावल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर डीपीएस स्कूल के बच्चे व शिक्षक भी मौजूद रहे।...