गाज़ियाबाद, दिसम्बर 12 -- गाजियाबाद। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कोर्ट में नोएडा प्राधिकरण के टेंडर घोटाले के आरोपी यादव सिंह के आय से अधिक संपत्ति मामले में शुक्रवार को सुनवाई नहीं हुई। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 12 फरवरी की तारीख लगा दी। एक केस में यादव सिंह के बेटे, पत्नी, पुत्रवधू और बेटी समेत कई अन्य सदस्य आरोपी हैं। इसके प्राधिकरण के टेंडर घोटाले सहित तीन अन्य केसों में सुनवाई होनी थी, सभी मामलों में तारीख लग गई। अदालत से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा प्राधिकरण में वर्ष 2001 से लेकर 2007 तक अंडर ग्राउंड केबल डालने का कार्य कराया गया था। आरोप है कि इस कार्य को कराने में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ था। शिकायत के बाद सीबीआई ने जांच की थी। इसमें सीबीआई ने यादव सिंह समेत 11 लोग और तीन कंपनियों को आरोपी बनाते हुए अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर ...