नोएडा, अक्टूबर 8 -- नोएडा प्राधिकरण के उपमहाप्रबंधक (डीजीएम) आशीष भाटी की मंगलवार की सुबह दिल्ली के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। 48 वर्षीय आशीष भाटी डेंगू से पीड़ित थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मृत्यु दिल्ली में हुई, इसलिए वहां से रिपोर्ट आने के बाद सूचना जारी की जाएगी। आशीष भाटी सेक्टर-61 में रहते थे और उनके पिता हरिश्चंद्र भाटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता हैं। आशीष भाटी को तीन दिन पहले नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां से उन्हें बाद में दिल्ली के निजी अस्पताल में ले जाया गया। हरिश्चंद्र भाटी ने बताया कि बेटे आशीष भाटी को डेंगू होने के बाद दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती गई और मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर क...